बिहार के प्राथमिक शिक्षक नियोजन हेतु औपबंधिक मेधासूची पर आपत्ति का आज अंतिम दिन
बिहार के प्राथमिक शिक्षक नियोजन हेतु औपबंधिक मेधासूची पर आपत्ति का आज अंतिम दिन 17 जनबरी है।लेकिन मधुबनी जिला के डीईओ और डीपीओ के लापरवाही के कारण आपत्ति तो दूर की बात है अभी तक मेधासूची का भी प्रकशन नहीं हुआ है जिसके कारण मधुबनी जिला के हजारों अभ्यर्थी जो BTET /CTET पास कर शिक्षक बनने का सपना देख रहे थे निराश है l
जानकारी के लिए बताना जरुरी है की बिहार के प्राथमिक स्कूल मे 02 लाख से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त है जिसके कारण सरकारी स्कूल मे पढ़ रहे गरीब किसान मजदूर के बच्चों को गुणबत्ता शिक्षा नहीं मिल रही है l
एक तरफ सरकार भारत को बिश्वगुरु बनाने की बात करते है दूसरी तरफ शिक्षक के अभाब मे पढ़ाई लिखाई ठप है l
क्या ऐसे बनेगा देश बिश्व गुरु?
समय से मधसूधी प्रकाशन न होने से अभ्यर्थी मे रोष तो है ही मन मे भय भी है की कही ब्यापक स्तर पर सेटिंग का काम तो नहीं चल रहा है क्योंकि कुछ दिन पहले ही zee बिहार झारखण्ड चैनल ने एक ऑडियो क्लिप सुनाने ka काम किए थे जिसमे 2.5 लाख रुपये की माँग की जा रही थी l
अतः समय से मेधासूची प्रकाशन नहीं होने से भ्रष्टाचार का नंगा नाच होगा और हरेक नियोजन इकाई अपने चेहते अभ्यर्थी को नियुक्त करने मे सफल होंगे l
अतः मधुबनी जिला के जिला पदाधिकारी महोदय को चाहिए की एक उच्च स्तरीय टीम बना कर समय से प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रकिया पूरी करबाए l
0 Comments