पारा शिक्षक नया वेतनमान 34,800 रुपये /jharkhand para teacher vetanman


झारखंड के 68000 पारा शिक्षकों के नई वेतनमान को लेकर नियमावली पर बदलाव की जा रही है , जिसमें एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने  वेतनमान में बढ़ोतरी ट्रेड के अनुसार मांग किया है। इसके साथ ही अन्ट्रेड पारा शिक्षकों को ट्रेंड होने व सरकार को वेतनमान देने की मांग की गई। झारखंड पारा शिक्षक नियमावली में सेवा स्थाईकरण व वेतनमान को लेकर के शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय कमेटी की बैठक किया जायेगा। नई सरकार पारा शिक्षकों के हित में फैसला लेगी और ऐसा नियमावली बनाई जा रही है जिसमें पारा शिक्षकों का भाला होगा और जिससे उनके परिवार को समंजनक जीवन जीने का मौका मिल सके।

पारा शिक्षकों के लिए बनेगी नई नियमावली……
राज्य सरकार पारा शिक्षकों को ध्यान में रखते हुए नियमावली बना रही है, ये नियमावली पारा शिक्षकों के हित में होगी ,नियमावली में बहुत ही बदलाव किया जा रहा है। पारा शिक्षक नियमितीकरण व समान काम के समान वेतन को लेकर पुराने नियमावली को दुरुस्त करके नई नियमावली बनाने में प्रयत्नशील रही है।

गढ़वा : पारा शिक्षक देंगे सीमित आकलन परीक्षा
राज्य के 68000 पारा शिक्षकों ने नई वेतनमान को लेकर आयोजित होने वाली सीमित आकलन परीक्षा देने के लिए तैयार है। राज्य सरकार को परीक्षा का आयोजन जल्द कर वेतनमान देना चाहिए। गढ़वा जिले के पारा शिक्षकों ने कहा कि आकलन परीक्षा सभी को देना चाहिए, और टेट पास पारा शिक्षकों को 9300 से 34000 रुपये दिया जाय, साथ ही केवल प्रशिक्षित को 5200 से 20200 रुपये वेतनमान दिया जाय। इसके साथ ही 17 जनवरी 2019 को जो वार्ता हुआ है उसे अबिलम्ब सरकार लागू करे।

देवघर : पारा शिक्षकों के वेतनमान करे स्थाई……
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा देवघर के पारा शिक्षकों ने सेवा स्थाई व वेतनमान स्थाई करने की मांग किया। पारा शिक्षकों का कहना है कि राज्य सरकार को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार पारा शिक्षकों को स्थाई करते हुए वेतनमान दिया जाय।