55000 पारा शिक्षक समान काम समान वेतन से होंगे वंचित
रांची: राज्य के 65000 पारा शिक्षकों के लिए सेवा शर्त नियमावली को लेकर प्रारूप तैयार कर लिया गया है। पारा शिक्षकों के नियमावली में एक बड़ा बदलाव वेटेज के आधार पर मिलेगा वेतनमान। नई नियमावली में बदलाव की जा रही है जिसमें अब टेट पास पारा शिक्षकों को वेटेज दिया जायेगा साथ ही समान काम के समान वेतन दिया जाएगा। जबकि राज्य में JTET पास लगभग 10000 पारा शिक्षक है उसी पारा शिक्षकों को समान काम के समान वेतन देने का प्रवधान की जा रही है।
अगर ऐसा हूबहू पारा शिक्षकों के नियमावली को लागू किया गया तो लगभग 55000 पारा शिक्षक जो है इस लाभ से वंचित हो जाएंगे।
रांची: राज्य के 65000 पारा शिक्षकों के लिए सेवा शर्त नियमावली को लेकर प्रारूप तैयार कर लिया गया है। पारा शिक्षकों के नियमावली में एक बड़ा बदलाव वेटेज के आधार पर मिलेगा वेतनमान। नई नियमावली में बदलाव की जा रही है जिसमें अब टेट पास पारा शिक्षकों को वेटेज दिया जायेगा साथ ही समान काम के समान वेतन दिया जाएगा। जबकि राज्य में JTET पास लगभग 10000 पारा शिक्षक है उसी पारा शिक्षकों को समान काम के समान वेतन देने का प्रवधान की जा रही है।
अगर ऐसा हूबहू पारा शिक्षकों के नियमावली को लागू किया गया तो लगभग 55000 पारा शिक्षक जो है इस लाभ से वंचित हो जाएंगे।
1 Comments
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी, साथ में श्रीमान जगरनाथ महतो जी, आपसे तथा आपके मंत्रिमंडल से पूरा का पूरा भरोसा है और विश्वास है कि आप पारा शिक्षकों के हित में, फैसला लेने का कष्ट करें पारा शिक्षकों को बिरधा पेंशन से जीने के लिए मजबूर ना हो आपसे भरोसा है.
ReplyDelete