बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2020/Bihar STET 2020 Result// BSTET Result 2020
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित होने वाली बिहार एसटीईटी रिजल्ट (बिहार स्टेट रिजल्ट/ Bihar Stet Result) फरवरी के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। बिहार एसटीईटी रिजल्ट (Bihar Stet Result/ बिहार स्टेट रिजल्ट 2020) को लेकर बहुत ही जल्द खुशखबरी आ सकती है। रिजल्ट देखने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑफ्फिसियल वेबसाइट चेक करते रहे,Official Website http://biharboardonline.com/ पर चेक कर सकते है।
बिहार बोर्ड माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (Bihar STET Result 2020) का आयोजन 28 जनवरी 2020 को किया गया था परीक्षा दो पालियों में आयोजित किया गया जिसमे प्रथम पाली 10:00 से 12: 30 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 से 4:30 बजे तक परीक्षाये चली। केंद्र के हर कमरे में जैमर और CCTV लगाया गया था। दोनों पालियों की परीक्षा में 150 अंको के प्रशन पूछे गए थे। परीक्षार्थियों के लिए सुविधा अनुसार पर घंटे के अनुरूप 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया गया था।
बिहार स्टेट रिजल्ट तिथि-
बिहार एसटीईटी रिजल्ट (Bihar Stet Result/बिहार स्टेट रिजल्ट 2020) फरवरी के अंतिम सप्ताह में जारी किया जायेगा। बिहार बोर्ड ने बिहार एसटीईटी को लेकर के उत्तर कुंजी जारी कर दिया है, और अभ्यर्थियों से प्रशनों पर आपत्ति भी मांगी गई है - इसके लिए आपको अगर कोई प्रशन पर आपत्ति करते है तो फार्म को पूरी तरह से भरना है आपके आपत्ति के प्रशन के उत्तर व आपका पता और क्या होना चाहिए सभी आपत्ति कॉपी भरनी होगी।बिहार एसटीईटी रिजल्ट (Bihar Stet Result/बिहार स्टेट रिजल्ट 2020) 27 फरवरी से पहले जारी किया जा सकता है (Bihar stet result can be released in the last week of February) ।
0 Comments