Bihar STET Result 2019-2020 Out/Merit list/Cut Off/Check Here/bsebstet2019-20
The result of Bihar STET 2019-2020 examination to be conducted by Bihar Board Examination Committee will be released on March 21.Candidates who have given the Bihar STET 2019-2020 exam can check on the official website of Bihar Board. According to the information received from the sources, can be released on March 21 at 3 pm, the candidates will be able to see their Bihar STET results 2020 from their roll number and date of birth.Bihar STET result 2019 and bihar stet cut-off 2019 number will be released soon. Thousands of candidates are waiting for the result of Bihar STET 2019. Due to rigging of Bihar STET 2019 exam 2019 and viral of question papers, Bihar STET 2019-2020 exam has been canceled in many districts, which was held today on 25 February.Bihar STET result 2019 will be released on February 21, 2020 at 3 pm on the Bihar Board's official website.
STET 2019 का परीक्षाफल विसंगतियों से दूर करके प्रकाशित करने के लिए अभ्यर्थियों ने लिखा बिहार बोर्ड अध्यक्ष को पत्र, आवेदन पत्र इस प्रकार लिखा जा सकता है-
सेवा में,
अध्यक्ष महोदय
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
बिषय: STET 2019 का परीक्षाफल विसंगतियों से दूर करके प्रकाशित करने के संबंध में।
महाशय,
विषयांर्तगत सविनय निवेदन है कि साफ-सुथरी परीक्षा के बीच STET का परीक्षाफल विसंगतियों से दूर करके प्रकाशित किया जाएं। जिससे Genuine अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र मिलें एवं उनका चयन हो सके। निम्नलिखित तथ्यों पर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूँ।
(1.) STET की परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित मापदंड एवं अहर्ता का अवहेलना करने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित न किया जायें। कुछ ऐसे भी अभ्यर्थी है, जो गलत सूचना के आधार पर परीक्षा में शामिल हुए हैं।
(क) विज्ञप्ति के अनुसार बिहार का निवासी होना जरुरी था।
(ख) Subject Combination सही होना जरूरी था।
(ग) B.Ed एपीयरिंग अभ्यर्थी पूरी तरह अयोग्य थे।
उपरोक्त तथ्यों पर विचार करते हुए जाँचोपरात ही STET परीक्षा का रिजल्ट घोषित एवं प्रमाणपत्र वितरित हो, जिससे Genuine अभ्यर्थियों का चयन हो। ऐसा नहीं होने की स्थिति में ऐसे गलत अभ्यर्थी को प्रमाणपत्र मिल जाने के उपरांत वे चयन होने से वंचित होने की स्थिति में गलत रास्ता अपना कर भर्ती को फंसाने की कोशिश करते है।
(2.) STET की परीक्षा में दो पेपर हुए है। कुछ विषयों (अंग्रेजी, गणित, विज्ञान) के अधिकांश अभ्यर्थी दोनों पेपर की परीक्षा दिये हैं। यदि उतना दोनों पेपर में रिजल्ट होता है तो वे किसी एक पेपर के साथ जायेंगे। ऐसे में, संबंधित विषय के दूसरे पेपर में उनका एक पद रिक्त रह जायेगा। इनकी संख्या हजारों में हो सकती है जिससे हजारों पद भर्ती के उपरांत भी रिक्त रह जायेंगे। इस समस्या का निराकरण हेतु संबंधित विषयों में विषयवार, कोटिवार एवं श्रेणीवार रिजल्ट अपेक्षाकृत ज्यादा घोषित कर वेटिंग लिस्ट का प्रावधान हो या द्वितिय लिस्ट जारी करने का प्रावधान लागू हो। दोनों से में जो अभ्यर्थी हित में बेहतर हो उसे लागू किया जायें।
अतः श्री मान् से नम्र निवेदन है कि इन सारे तथ्यों पर सहानुभूतिपूर्ण विचार करते हुए अभ्यर्थी हीत में कदम उठायें। इसके लिए हमसभी आपका सदा आभारी रहेंगें।
भवदीय
0 Comments