मेधा सूची प्रकाशन नहीं होने से टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में रोष।


पूर्णिया - बिहार टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा का जिला स्तरीय बैठक आज दिनांक 09/02/2020 (रविवार) को जिलाध्यक्ष सतीश कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय इंदिरा गाँधी स्टेडियम के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
                 जिलाध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019 - 20 की बहाली प्रक्रिया में शिक्षा विभाग, पटना के अधिसूचना के अनुरूप जिले का शिक्षा विभाग कार्य नहीं कर रहा है। हालत यह है कि 25 जनवरी तक सभी आपत्ति का निराकरण कर अंतिम रूप से मेघा सूची का प्रकाशन कर दिया जाना था लेकिन अब तक मेधा सूची की तैयारी भी नहीं की गई है इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा पाँच दिसंबर का ही समय निर्धारित किया गया था। इस लेटलतीफी के कारण बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों में शिक्षा विभाग के इस रवैये को लेकर काफी आक्रोश है।

Bihar teacher niyojan merit list update -

‌                        वहीं दूसरी ओर पिछले दिनों पटना हाईकोर्ट के सिंगल बेंच द्वारा एनआईओएस डीएलएड को सूबे में हो रहे शिक्षक बहाली में शामिल करने के लिए सरकार को विचार करने के लिए कहा गया। इस फैसले से राज्यभर के रेगुलर बीएड एवं डीएलएड छात्रों की परेशानी बढ गई है। दरअसल शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित नियम बनाने का अधिकार एनसीटीई को है। एनसीटीई के अनुसार एनआईओएस डीएलएड 18 माह का कोर्स है। साथ ही यह कोर्स सेवारत शिक्षकों के लिए था। एनसीटीई के गाइडलाइन के अनुसार यह कोर्स नए शिक्षक भर्ती हेतु सारी योग्यता व अहर्ता के दायरे में नहीं आते हैं। सरकार ने भी एनआईओएस को बहाली प्रक्रिया में शामिल नहीं करने के संदर्भ में सारे नियोजन इकाई को लेटर लिखा था। इधर बिहार के तमाम रेगुलर बीएड एवं डीएलएड नाराज छात्र पटना हाईकोर्ट में सिंगल बेंच के फैसला को डबल बेंच में चैलेंज करने का निर्णय लिया है।
‌.                               बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षक नियोजन में नियोजन इकाई द्वारा अपनाये जा रहे उदासीन रवैये को लेकर आगामी बुधवार को जिलाधिकारी महोदय को आवेदन देकर दोषियों के विरूद्ध कारवाई की मांग की जाएगी तथा एनआईओएस फर्जी शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
‌.                मौके पर कुंदन कुमार, मो. रब्बान आलम, मृत्युंजय कुमार, मुकेश कुमार, निलेश कुमार, पंकज सिंह, शाकिर हुसैन, कुमार शुभम, सुनील कुमार, मुर्शीद अख्तर, सुदर्शन झा, संतोष कुमार, तहसीन अख्तर, दिलशाद आलम, जावेद इकबाल, कैशर आलम समेत सैंकड़ों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी उपस्थित थे।