झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2020/JAC Matric Intermediate Results 2020

झारखंड अकेडमी काउन्सिल ( jharkhand academic counciling ranchi)  की ओर से आयोजित होने वाली झारखंड बोर्ड के मैट्रिक ,इंटर ( jharkhand board 10th result 2020, jharkhand board 10th result 2020) का रिजल्ट मार्च के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा। साथ ही इस साल 10th,12th के अभ्यर्थियों को स्टेप वाइज मार्किंग के आधार पर अंक देने की घोषणा JAC के अध्यक्ष अरविंद प्रशाद सिंह ने कहा है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर देखें।
board Result 2020 के कॉपी मूल्यांकन Online तरीके से किया जाएगा ताकि कॉपी में किसी तरह से गड़बड़ी नहीं हो। जैक अध्यक्ष ने इसे लेकर पूरी निगरानी रखने की कोशिश इस बार कर रही है। इस बार झारखंड बोर्ड के मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से सुरु हो गई हैं, जिसमें मैट्रिक के 387021 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। और वही 12वीं के 234363 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे इनमें से साइंस के 76585, कामर्स 28515, आर्ट्स संस्काय के 129263 अभ्यर्थी इंटर के परीक्षा देंगे। और वही पिछले वर्ष 2019 में 10वीं,12वीं लगभग 7.50 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दिए थे। इस वर्ष देखे तो लगभग मैट्रिक इंटर में 1.50 लाख बच्चे कम है।

झारखंड बोर्ड परीक्षा (jharkhand board exam 2020) 11फरवरी से सुरु हो गई है जो 28 फरवरी को समाप्त होगी। ज़के साथ ही कॉपी का मूल्यांकन कर रिजल्ट मार्च के दूसरे सप्ताह में घोषित करने का निर्देश दिया गया है,साथ ही अभ्यर्थियों को स्टेप वाइस मार्किंग के साथ फूल नम्बर देने का प्रवधान किया गया है। झारखंड बोर्ड 2020 का रिजल्ट व कॉपी जाँच में कभी सावधानी बरती जा रही है। कॉपी का मूल्यांकन कैमरे के निगरानी में की जाएगी जिससे जैक के अध्यक्ष ऑनलाइन इसकी मोनिटरिंग करेंगे। कॉपी मूल्यांकन के होल में वीक्षक को मोबाइल फोन प्रयोग करने से रोक लगाया गया है। इस प्रकार से झारखंड बोर्ड के 10वीं,12वीं का रिजल्ट मार्च के दूसरे सप्ताह में घोषित होने की पूरी सम्भवना है।

The 12th result of Jharkhand Board will be released in the second week of March.