झारखंड 11वीं बोर्ड रिजल्ट 2020/Jharkhand 11th Board Result 2020

झारखंड अकेडमी काउन्सिल ( jharkhand academic counciling ranchi)  की ओर से आयोजित होने वाली झारखंड बोर्ड के 11वीं ( jharkhand board 11th result 2020) का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जाएगा। परीक्षा में अभ्यर्थियों को स्टेप वाइज मार्किंग के आधार पर अंक देने की घोषणा JAC के अध्यक्ष अरविंद प्रशाद सिंह ने कहा है। Jharkhand board Result 2020 के कॉपी मूल्यांकन Online तरीके से किया जाएगा ताकि कॉपी में किसी तरह से गड़बड़ी नहीं हो । कॉपी जाँच में निगरानी पूरी तरह से रखी जाएगी। इस बार झारखंड बोर्ड के 11वीं की (JAC Board 11th) परीक्षा 5 मार्च से सुरु होगी, जिसमें 3.45 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 
झारखंड बोर्ड 11वीं (JAC 11th Board Results 2020 ) पास में करने का नियम….
झारखंड बोर्ड के 11वीं परीक्षा पांच विषयों का होगा, अतः झारखंड के 11वीं की परीक्षा में 250 अंको की परीक्षा लिया जायेगा और 50 अंक का कॉलेज व स्कूल स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन किया जायेगा।
झारखंड बोर्ड बड़ा बदलाव किया है जिसमे आपको पांच विषयों में से किसी चार विषयों में पास करना अनिवार्य है तभी आपको 12वीं कक्षा में प्रमोट किया जायेगा। किसी कारण से तीन विषयों में पास होने पर आपको प्रमोट नहीं किया जायेगा।

11वीं परीक्षा समय सारणी 2020 (JAC 11th Board Results 2020 Rooteen…..)

5 मार्च 2020- पेपर 1 
1st sitting
Core language {ENG/HND}
(For Commerce & Science)
Time-10:45-12:00 Pm
2st sitting
Core language {ENG/HND}
(For Art's)
Time-2:00-3:15 Pm

6 मार्च 2020 - पेपर 2 
1st sitting
PHY+CHE/ACT+BST 
(For Commerce & Science)
Time-10:45-1:00 Pm
2st sitting
Optional Subject - 1st,2nd & 3thd 
(For Art's)
Time-2:00-5:15 Pm

7 मार्च 2020 - पेपर 3 
1st sitting
Optional subject - 3rd & 4th
(For Commerce & Science)
Time-10:45-1:00 Pm
2st sitting
Elective Language 
(For Art's)
Time-2:00-3:15 Pm

झारखंड बोर्ड के 11वीं की परीक्षा (jharkhand board exam 2020) 7 मार्च को समाप्त होगी। और कॉपी का मूल्यांकन 10 मार्च से सुरु किया जायेगा और मार्च के तीसरे  सप्ताह में रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया गया है, साथ ही अभ्यर्थियों को स्टेप वाइस मार्किंग के साथ फूल नम्बर देने का प्रवधान किया गया है। झारखंड बोर्ड 2020 का रिजल्ट व कॉपी जाँच में कभी सावधानी बरती जा रही है। कॉपी का मूल्यांकन कैमरे के निगरानी में की जाएगी जिससे जैक के अध्यक्ष ऑनलाइन इसकी मोनिटरिंग करेंगे। कॉपी मूल्यांकन के होल में वीक्षक को मोबाइल फोन ले जाने से रोक लगाया गया है। इस प्रकार से झारखंड बोर्ड के 11वीं का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में घोषित होने की पूरी सम्भवना है।
Note : -
1. JAC 11th board exam 2020 में 4 विषयों में पास करना अनिवार्य ।
2.JAC 11th board exam में पूरक परीक्षा/compartment exam आयोजित नहीं किया जायेगा ।
3.JAC 11th board exam 2020 में 250 अंको के परीक्षा आयोजित किया जायेगा।
4.JAC 11th board exam 2020 में 50 अंको के आंतरिक मूल्यांकन किया जायेगा।

The 11th result of Jharkhand Board will be released in the third week of March.