झारखंड पारा शिक्षक सेवा सर्त नियमावली 2020Jharkhand para teacher niyamawali vetnman
झारखंड राज्य के 68000 पारा शिक्षकों (jharkhand para teacher, Jharkhand Para Teachers Manual) के सेवा सर्त वेतनमान को लेकर रिपोर्ट तैयार कर लिया गया है (झारखंड पारा शिक्षक नियमावली 2020) 27 फरवरी से पहले नियमावली पर अंतिम बैठक किया जाएगा। झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 68000 पारा शिक्षकों के मांगो को लेकर गंभीर है, पारा शिक्षकों के नियमावली (para teacher niyamawli) को लेकर शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक किया जायेगा। पारा शिक्षकों की मांग लम्बे समय से चल रही है, रघुवर दास की सरकार ने पारा शिक्षकों की मांग को लेकर नियमावली बनाई जिसमें काफी नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। इस नियमावली को लेकर पारा शिक्षकों ने विरोध कर इसमें संसोधन करने की मांग किये। तब अब तक नियमावली नहीं बनी है,उम्मीद है नई सरकार में पारा शिक्षकों के समान काम के समान वेतन व सेवा स्थाईकरण किया जायेगा।
पारा शिक्षक नियमावली में बदलाव…….
पारा शिक्षकों के बनी नियमावली में नई वेतनमान पाने के लिए जो वर्तमान में 60 प्रतिसत अंक की प्रवधान किया गया है उसमें बदलाव कर 45%-50% अंक निर्धारित किया जायेगा।
पारा शिक्षकों के वर्तमान नियमावली में सीमित आकलन परीक्षा पास करने के लिए दो अवसर का प्रवधान किया गया है, जिसमें बदलाव कर तीन अवसर दिए जा सकते है।
पारा शिक्षकों के वेतनमान………
राज्य के 68000 पारा शिक्षकों के वेतनमान को लेकर राज्य सरकार ने 5200₹ से 20200₹ पर सहमति दी है, साथ ही आपको अपने अनुभव व सेवा काल के आधार पर ग्रेड पे 2200₹ दिया जायेगा। इसी के साथ जनवरी 2019 से 12 वर्ष सन्तोषप्रद सेवा देने 2400₹ग्रेड पे और 24 वर्ष सन्तोषप्रद सेवा देने पर 2600₹ ग्रेड पे दिया जायेगा।
उच्च प्राथमिक शिक्षक वेतनमान (6-8 कक्षा)-
प्रशिक्षित व TET पास 5200-20200₹/ग्रेड पे 2200₹
केवल प्रशिक्षित 5200-20200₹/ग्रेड पे 2000₹
प्राथमिक शिक्षक वेतनमान (1-5 कक्षा)-
प्रशिक्षित व TET पास 5200-20200₹/ग्रेड पे 2000₹
केवल प्रशिक्षित 5200-20200₹/ग्रेड पे 1900₹
टेट पास पारा शिक्षकों का बढ़ेगा मानदेय….
राज्य के पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ेगा। राज्य सरकार ने वेतनमान बढ़ाने की घोषणा कर दिया है, टेट पास पारा शिक्षकों का वेतनमान बढ़ा हुआ दिया जाएगा। साथ ही ट्रेंड व अन्ट्रेड के आधार पर वेतनमान निर्धारित किया गया है। नये वेतनमान पाने के लिए सीमित आकलन परीक्षा पास करने का प्रवधान किया गया है, टेट पास के आधार पर नई वेतनमान दिया जायेगा। झारखंड पारा शिक्षक नियमावली 2020 अगले सप्ताह इस पर अंतिम बैठक किया जायेगा।
0 Comments