पारा शिक्षकों को मिलेगा समान काम समान वेतन/jharkhand para shikshak vetanman
रांची: राज्य के 65000 पारा शिक्षकों की नियमावली सरकार बना रही है, जिसमें पारा शिक्षकों के द्वारा दिये सुझाव को शामिल किया जा रहा है। पारा शिक्षकों को वेतनमान देने को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जल्द ही पारा शिक्षकों के नियमावली को लेकर शिक्षा मंत्री के उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक किया जाएगा। राज्य सरकार पारा शिक्षकों को जल्द ही खुशखबरी देगी-जिससे 65000 पारा शिक्षकों के साथ हो रही अन्याय से मुक्ति मिलेगी। राज्य सरकार पारा शिक्षकों के हित में नियमावली बनाने का आस्वासन दिया है। इसी के साथ अन्ट्रेड व NC पारा शिक्षकों के साथ भी नइंसाफ नहीं होने देने की शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आस्वासन दिया है, बसर्ते अभी तक अन्ट्रेड व Nc पारा शिक्षकों को बकाये दस माह से मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। पारा शिक्षकों के आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हैं।पारा शिक्षकों के नियमावली को अंतिम मंजरी (Para Teacher Niyamawali)……..
पारा शिक्षकों के लिए बनाये जा रहे सेवा-शर्त नियमावली (Para Shikshak Niyamawali) को बजट सत्र से पहले ही लागू किया जा सकता है, और इधर बजट सत्र 20 फरवरी से सुरु हो रही है, पारा शिक्षकों नियमावली को लेकर शिक्षा मंत्री के द्वारा मिली आस्वासन के अनुसार बजट सत्र से पहले पारा शिक्षक नियमावली 2020 को लागू करने की बात कही है।पारा शिक्षक वेतनमान (Para Sikshak Vetanman)……..
राज्य के 65000 पारा शिक्षकों को राज्य सरकार ने मानदेय के जगह वेतनमान देने की योजना बना रहे है, अब पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं बल्कि वेतनमान दिया जा सकता है। पारा शिक्षकों को नया वेतनमान पाने के लिए सेवा सर्त को पूरा करना होगा, जिसमें आपको सीमित आकलन परीक्षा देना होगा। पारा शिक्षकों को वेतनमान ट्रेंड व अन्ट्रेड के आधार पर दिया जा सकता है। जिसमें 5200-20200₹ तय किया गया है, और पारा शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल से भी इस पर सहमति बनी है।पारा शिक्षक नियमावली (Para Sikshak Niyam asali) में चाहते है ये बदलाव…..
1.पारा शिक्षकों की नौकरी स्थाई होऔर समान काम के समान वेतन दिया जाए ।
2.आकलन परीक्षा में कम से कम तीन मौका दिया जाए
3.आकलन परीक्षा एक चरण में लिया जाए
4.वेतनमान TET पास पारा शिक्षक को 9300-34800₹ दिया जाए
5.प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को वेतनमान 5200-20200₹ दिया जाए
6.सीमित आकलन परीक्षा पास करने के एक माह के बाद पारा शिक्षकों को नया वेतनमान दिया जाए
7.पारा शिक्षक आकलन परीक्षा में पास करने के लिए 60% के जगह 33% अंक निर्धारण किया जाए
8.आकलन परीक्षा के लिए पारा शिक्षकों से आवेदन का सुल्क न लिया जाए
एक वर्ष में पारा शिक्षकों के लिए दो आकलन परीक्षा आयोजित किया जाए।
0 Comments