झारखंड शिक्षक बहाली 2020/jharkhand Shikshak bahali (JTET) 2020

नयी नियमावली बनने के बाद प्राथमिक शिक्षकों की सुरु होगी नियुक्ति प्रक्रिया
 झारखंड शिक्षक बहाली नई नियमावली (New niyamawali) बनाने के बाद सुरु किया जाएगा। झारखंड (jharkhand) के नये सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व नये शिक्षा मंत्री (shiksha mantri) जगरनाथ महतो ने स्कूलों की रिक्तियों का ब्यवरा मंगा है, साथ ही नई नियमावली बनने के बाद बहाली (bahali) सुरु करने का निर्देश दिया है।
   राज्य में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली( (prathmik shikshak niyukti niyamawali) में कई संसोधन की जरुरत थी,नियमावली बनाने के बाद 2014-15 में बहाली हुई और उसके बाद अभी तक बहाली नहीं लिया गया है। राज्य में शिक्षक नियुक्ति (shikshak niyukti) को लेकर निर्देश दिया गया है, और नियुक्ति व परीक्षा के लिए अलग-अलग नियमावली बन रही है, झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा की नियमावली बन गई है अब नियुक्ति का नियमावली बन रही है।
52 हजार अभ्यर्थी कर रहे इंतजर
नई नियमावली नहीं बनने से राज्य में JTET 2016 पास 52000 अभ्यर्थी नियुक्ति की राह देख रहे है, नियमावली बनाने के बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सकती है। राज्य में शिक्षक बहाली को लेकर अभी तक आठ बार नियमावली में बदलाव किया जा चुका है लेकिन बहाली मात्र तीन बार ही किया गया है।
 शिक्षक पात्रता परीक्षा (Jharkhand Shikshak Patrata pariksha) प्रभावी होने के बाद राज्य में 2012 नई नियमावली बनाई गई, जिसमें मेधा अंक (megha ank) के आधार पर नियुक्ति किया गया। इसमें मैट्रिक से लेकर स्नातक तक के अंकों का योग के आधार पर नियुक्ति किया जाता है। अब 2016 टेट पास अभ्यर्थियों के द्वारा सीधी नियुक्ति की मांग की जा रही है जिसमें टेट को प्राथमिकता देने की मांग की जा रही है।