रेगुलर बीएड़ एवं डीएलएड़ छात्रों ने प्रमाणपत्र जलाकर जताया विरोध


लौरिया(प० चम्पारण): बिहार टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के बैनर तले लौरिया के अशोक स्तंभ के परिसर में प्रदेश संयोजक सोनू कुमार सोनी की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार पर शिक्षा विरोधी नीति का आरोप लगाया और उपस्थित सभी शिक्षक अभ्यर्थियों ने रोष और विरोध जताते हुए अपना-अपना प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट जलाया। अभ्यर्थियों ने कहा की शिक्षक बहाली से एनआईओएस को पूरी तरह बाहर का रास्ता दिखाते हुए सिर्फ रेगुलर बीएड़ और डीएलएड़ अभ्यर्थियों को ही शामिल करें। ऐसा नहीं करने ही स्थिति में राज्य के सारे प्रशिक्षण कॉलेजों को तत्काल बंद करें। प्रारंभिक शिक्षक बहाली पर स्थगन आदेश को वापस लेने का आग्रह किया। इधर शिक्षक शिक्षक बहाली में हो रही लगातार देरी के कारण परेशान अभ्यर्थियों ने सरकार को धमकी देते हुए पटना में चक्का जाम करने के लिए सभी जिला के शिक्षक अभ्यर्थियों को एक मंच पर आकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को सफल बनाने के लिए आह्नन किया। मौके पर उपस्थित नवीन यादव ने नीतीश कुमार पर तानाशाह होने का आरोप लगाया तो वहीं अमरेंद्र कुमार ने नीतीश सरकार को शिक्षा विरोधी सरकार बताया । मौके पर सुजीत कुमार नीरज कुमार सिंह उपेंद्र यादव , गुड्डू, बृजेश ,अजय, पंकज, मुकेश, अभिषेक, प्रिंस कुमार सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी उपस्थित रहे।