अनट्रेंड पारा शिक्षकों को लेने की तैयारी

झारखंड के अन्ट्रेड पारा शिक्षकों को लेने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दिया है। पारा शिक्षकों (Para teacher) के प्रमाण पत्रों की जाँच किया जायेगा। अन्ट्रेड पारा शिक्षक (Untained para teacher) व NC वाले पारा शिक्षक सभी की प्रमाण पत्रों की जाँच किया जायेगा। राज्य में डीएलएड उतीर्ण लगभग 2500 पारा शिक्षकों की प्रमाण-पत्रों की भी जाँच किया जायेगा। शिक्षा विभाग इस सम्बंध में पत्र जारी कर दिया है।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा जिले के सभी डीईओ व डीएसई को पत्र भेजा गया है, सभी अन्ट्रेड पारा शिक्षक व डीएलएड उतीर्ण पारा शिक्षक और NC वाले पारा शिक्षकों की मैट्रिक से लेकर डिप्लोमा कोर्स व ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की जाँच किया जायेगा।

बकाये मानदेय जारी करने का निर्देश……. 

राज्य के 55000 पारा शिक्षकों (para teacher) के जनवरी 2020 के मानदेय जारी कर दिया गया है, इसके साथ ही 2500 पारा शिक्षकों का मानदेय पर रोक लगा दिया गया है। मानदेय रोकने का कारण पारा शिक्षकों (para shikshak) ने बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं बनाए है। अर्थात जो पारा शिक्षक बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं बनाये है उसका मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। अब मानदेय का भुगतान करना है या नहीं इस पर शिक्षा विभाग तय करेंगे, और जिस विद्यालय में टैबलेट की सुविधा नहीं दिया गया है ऐसे स्थिति में ग्राम समिति के आधार पर भुगतान किया जायेगा।

अन्ट्रेड पारा शिक्षकों का मानदेय होगा जारी……

अन्ट्रेड पारा शिक्षक व NC वाले पारा शिक्षकों का मानदेय जारी जल्द किया जायेगा। शिक्षा विभाग (shiksha vibhag) ने अन्ट्रेड पारा शिक्षकों को भुगतना करने के लिए उसके प्रमाण पत्रों की जाँच करेगी। इसी के साथ डीएलएड उतीर्ण पारा शिक्षक जिनका अंक प्रमाण पत्रों में NC लिखा गया है जाँच होने के बाद बकाये मानदेय का भुगतान करेगा।