12 सितंबर से चलने वाली ट्रेनें/दौड़ेगी 80 विशेष ट्रेनें सफर करने से पहले जाने यह बातें

राँची : देशभर में 12 सितंबर से (12 September Se Chalne Wali Special Train) 100 जोड़ी ट्रेनों की अलावे 40 जोड़ी और ट्रेनें चलाने(train chalane) को लेकर के केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इससे इस कोरोना महामारी के बीच यात्रियों को यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी। यह ट्रेनें हर राज्य से होकर गुजरेगी। झारखंड(jharkhand) में ट्रेनों के परिचालन को लेकर राज्य सरकार ने कोई निर्देश नहीं दिए हैं जिसके कारण राज्य में अभी ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद है। बताते चलें कि लोक डॉन के बीच कई मजदूर ऐसे हैं जो अपने काम छोड़कर अपने राज्य आ गए हैं लेकिन यहां रोजगार (rojgar) नहीं मिलने के कारण फिर से वे दूसरे राज्यों की ओर उन्मुख होने लगे हैं। इसको देखते हुए राज्य सरकार को ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने की मांग चल रही है लेकिन राज्य में कोरोनावायरस मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने ट्रेनों के परिचालन को अनुमति नहीं दे रही है। लेकिन 40 जोड़ी ट्रेने (special train) जो चल रही है उसमें से मात्र धनबाद (dhanbad) से 2  ट्रेनों को ही परिचालन को लेकर अनुमति दी गई है। ऐसे में रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग,बोकारो ऐसे कई जिले हैं जिससे होकर ट्रेनों का परिचालन अभी शुरू नहीं हुई है। धनबाद के यात्रियों के लिए सहूलियत है कि यहां से 40 जोड़ी ट्रेने जो चल रही है उसमें यात्रा कर पाएंगे। जिसके लिए 10 सितंबर से ही टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। 

12 सितंबर से चलने वाली ट्रेनें// 12 September Se Chalne Wali Special Train

अधिक जानकारी के लिए और ट्रेनों का लिस्ट देखने के लिए इस लींक पर किलिक करे=Click Here

साथी आईआरसीटी(IRCTC) के वेबसाइट पर लॉगिन कर चेक कर सकते हैं।

इस लॉक डाउन के बीच 200 विशेष ट्रेनें चल रही है जिसकी सूची व ट्रेनों का आप- डाउन का पूरा लिस्ट देखने के लिए इस लिंक पर किलिक करें- CLICK HERE

12 सितंबर से चलने वाली ट्रेनें(12 September Se Chalne Wali Special Train) में  यात्रियों को यात्रा करने से पहले कई निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत-

★ रेल यात्रियों को कंफर्म टिकट वाले को ही यात्रा करने की अनुमति होगी और ट्रेन में चढ़ने दिया जाएगा।

★ यात्रियों को स्टेशन पर कम से कम 90 मिनट पहले पहुंचना होगा।

★ यात्रियों को यात्रा के दौरान कंबल व चादर नहीं दिया जाएगा।

★ सभी यात्रियों को रेल स्टेशनों पर प्रवेश या निकासी के दौरान और यात्रा के दौरान  फेस कोभर और मास्क पहनना जरूरी होगा।

★ ट्रेन किराया में किसी तरह के कैंटीन को लेकर शामिल नहीं रहेगा।

★ यात्रियों से अनुरोध है कि वह अपने यात्रा के दौरान खाने-पीने पानी लेकर अपने साथ चले।

★ यात्री टिकट irctc के वेबसाइट या मोबाईल ऐप से अथवा यात्री आरक्षण काउंटरो पर बुक कर सकते है।

★ अपने गंतव्य स्थान पहुंचने पर यात्रियों को गंतव्य राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना होगा।