झारखंड में 95897 शिक्षक होंगे बहाल  नई शिक्षा नीति लागू होने से पहले /झारखंड शिक्षक बहाली 2020/jharkhand teacher requirement 2020

रांची: राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने से पहले झारखंड राज्य में 95897 शिक्षकों(Jharkhand teacher requirement 2020,झारखंड शिक्षक बहाली 2020) की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षक बनने का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है,भारी संख्या में राज्य में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। राज्य में प्राथमिक से लेकर उच्च प्राथमिक स्तर(primary and upper primary teacher requirement) के सभी खाली पड़े 2019 तक के सभी पदों पर बहाली लिया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिक्तियों का ब्यौरा मांगी हैं और जितने भी रिक्तयाँ हैं उसमें शिक्षक बहाली निकाली जाएगी। जे टेट पास अभ्यर्थी (JTET, JTET 2016) हो या फिर सीटेट पास (CTET PASS) हो सभी को बहाली में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। "झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इस पर कई बार पहल कर चुके हैं,और वही अभ्यार्थियों के द्वारा लगातार मांग की जा रही है राज्य में जितने भी रिक्त पड़े शिक्षकों के पद है बहाली निकाला जाए। इस पर शिक्षा मंत्री के द्वारा मुख्यमंत्री से वार्ता हुई है और राज्य में भारी संख्या में शिक्षकों की पद रिक्त होने का ब्यौरा सामने आया है।"

प्राथमिक से लेकर उच्च प्राथमिक स्तर पर 95897 पदों पर बहाली-

राज्य में झारखंड शिक्षक बहाली 2020 प्राथमिक से लेकर उच्च प्राथमिक स्तर पर 95897 पदों पर बहाली (jharkhand teacher requirement 2020) निकाली जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने से पहले झारखंड में इन पदों पर शिक्षक बहाली कर दी जाएगी। झारखंड सरकार ने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग को निर्देश दे दिए हैं। और वही बहाली को लेकर के प्रक्रिया शुरू हो गई है,Covid 19 लॉकडाउन अवधि में सारी प्रक्रिया व रणनीति तय हो जाएगी।

झारखंड में स्थानीय नीति (झारखंड स्थानीय नीति 1932)-

 झारखंड में स्थानीय नीति (झारखंड स्थानीय नीति 1932)बनाने पर भी विचार चल रही है, उम्मीद है कि झारखंड 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति को वरीयता दी जा सकती है। स्थानीय नीति लागू कर झारखंड(jharkhand residential 1931) के हजारों युवाओं को राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया में आरक्षण मिलेगा और ज्यादातर युवा-युवतियों को सरकारी नौकरी में स्थानीय का लाभ(jharkhand residential 1932) मिल ले सकेंगे।

नई शिक्षा नीति के लागू होने से पहले झारखंड में 95897 शिक्षक होने बहाल-

राज्य के विभिन्न विद्यालयों में जितने भी पद खाली है इस पर नई शिक्षा नीति के लागू होने से पहले शिक्षकों के सभी खाली पदों को भरने की सिफारिश की गई है। झारखंड सरकार कैसे और कब तक नियुक्तियां करेंगी इसके लिए केंद्र सरकार ने एक योजना बनाने का प्रस्ताव दिया है। साथ ही हर हाल में स्कूल में छात्र शिक्षक के अनुपात को ठीक करने के लिए कहा है। सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की अधिकता वाले क्षेत्रों में प्रत्येक 25 बच्चों पर एक शिक्षक रखने को कहा गया है। इस आधार पर 95897 शिक्षकों की आवश्यकता होगी। हालांकि अभी झारखंड सरकार की ओर से इस दिशा में पहल जारी है, जल्दी बहाली प्रक्रिया शुरू होगी। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने केंद्र से मांगी गई शिक्षकों की ब्यवरा भेज दिया है।(jharkhand shikshak bahali 2020,झारखंड शिक्षक बहाली 2020, jharkhand teacher requirement 2020, JTET 2020,JTET 2016,JTET 2013, CTET 2020, jharkhand teacher requirement 95897,95857 teacher requirement 2021.)