रांचीशुक्रवार को झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह से झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल सचिव प्रदीप कुमार के नेत्तृव में  मिला. पारा शिक्षकों ने वेतनमान व नियमित नियमावली को लेकर विधायक के समक्ष अपनी मांगों को पूर्णिमा सिंह के समक्ष रखा. शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल में सचिव प्रदीप कुमार, नयन मिश्रा, सुशिल पांडेय, निरंजन डे, राजीव सिंह, मनोज दास व विशु महतो उपस्थित थे. पारा शिक्षकों को विधयाक के द्वारा ये आस्वाशन मिला हैं की सरकार पारा शिक्षकों के मुद्दे पर गंभीर हैं और इस मामले पर काम कर रही हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा की उनकी मांगों को जल्द ही लागू कर दिया जायेगा वे इस बात को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखेंगे की जल्द से जल्द सरकार पारा शिक्षकों की मांगों पर अंतिम फैसला ले.

पारा शिक्षक नियमावली (Para Sikshak Niyamawali) में चाहते है ये बदलाव…...

1. वेतनमान TET पास पारा शिक्षक को 9300-34800 रुपये दिया जाए
2. 
प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को वेतनमान 5200-20200 रुपये दिया जाए
3. 
पारा शिक्षकों की नौकरी स्थाई हो और समान काम के समान वेतन दिया जाए ।
4. 
आकलन परीक्षा एक चरण में लिया जाए 
5. 
आकलन परीक्षा में कम से कम तीन मौका दिया जाए
6. आकलन परीक्षा पास करने के एक माह के अंदर पारा शिक्षकों को नया वेतनमान दिया जाए
7. पारा शिक्षक आकलन परीक्षा में पास करने के लिए 60% के जगह 33% अंक निर्धारण किया जाए
8. आकलन परीक्षा के लिए पारा शिक्षकों से आवेदन का सुल्क न लिया जाए
9. एक वर्ष में पारा शिक्षकों के लिए दो आकलन परीक्षा आयोजित किया जाए।