JAC 9th 11th Exam Date 2021: कक्षा 9वीं और 11वीं बोर्ड के छात्र बिना परीक्षा के ही हो जाएंगे पास

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) के कक्षा 9वीं और 11वीं बोर्ड के परीक्षार्थी सीधे अगली कक्षा में प्रमोट किए जाएंगे मतलब कक्षा 9वीं और 11वीं बोर्ड के छात्र को इस वर्ष परीक्षा नही देनी पड़ेगी सभी बच्चे बिना परीक्षा के ही हो जाएंगे पास

JAC 9th 11th Exam Date 2021: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) के कक्षा 9वीं और 11वीं बोर्ड के परीक्षार्थी सीधे अगली कक्षा में प्रमोट किए जाएंगे स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू की गई है,इस माह के अंत तक विद्यार्थियों को प्रमोट किए जाने के संबंध में अंतिम निर्णय लिए जाने की संभावना है. जून में विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. झारखण्ड राज्य के कक्षा 9वीं और 11वीं बोर्ड(Jac board class 9th 11th exam) के इन विद्यार्थियों को अगले वर्ष 2022 की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में भी शामिल होना है,इसिलिये यह बहुत महत्वपूर्ण हैं की इन बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बिना परीक्षा के ही पास अगले कक्षा के लिए कर दिया जय. आपको बता दें कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण राज्य में 17 मार्च 2020 से ही विद्यालय बंद है, हालांकि बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से कराई जा रही है.

नाइंथ क्लास का एग्जाम कब होगा 2021 में(JAC 9th Exam Date 2021)-

आपके मन में यह प्रशन हैं की कक्षा 9वीं का फाइनल परीक्षा कब होगी तो आपकों बता दे 9वीं(9th Class) क्लास की परीक्षा इस वर्ष 2021 में नहीं होगी कोविड-19 के संक्रमण के कारण,बिना एग्जाम(exam) के ही झारखंड बोर्ड के 9वीं के सभी बच्चों को पास कर दिया जायेगा.